SSC MTS Tier 2 Admit Card: एसएससी एमटीएस पेपर-2 के एडमिट कार्ड जारी,6 Step में Download करे

SSC MTS Tier 2 Admit Card: एसएससी एमटीएस पेपर-2 के एडमिट कार्ड जारी,


Summary

SSC MTS Paper 2 Admit Card 2022 Released : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को आगामी SSC Multi Tasking Staff (Non-Technical) यानी SSC MTS Tier 2 परीक्षा 2020 के लिए admit card जारी कर दिए हैं।

Expansion

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को आगामी SSC Multi Tasking Staff (Non-Technical) यानी SSC MTS Tier 2 परीक्षा 2020 के लिए admit card जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने MTS Tier-2 के प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in से download कर सकते हैं। SSC MTS Paper-2 के लिए परीक्षा 8 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी। 

SSC के क्षेत्रीय कार्यालयों की Website पर Visit करें 

staff selection commission ने SSC सभी क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट जैसे sscer.org पर आवेदन की स्थिति भी जारी कर दी है। SSC MTS Paper-1 पास करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं और SSC की आधिकारिक वेबसाइट से SSC MTS Paper-2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC MTS Tier 2 Admit Card इन easy steps से करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब यहां home page पर, admit card टैब पर Click करें।
  • यहां 'Status / Download Admit Card for Multi Tasking Staff (Non-Technical) Exam 2020 (Paper- 2) 08/05/2022 को आयोजित किया जाएगा, पर Click करें। 
  • इसके बाद स्क्रीन पर पूछे गए फील्ड में अपने registration number या Roll Number, माता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • आपका SSC MTS Tier-2 Admit Card 2020 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भों के लिए download a copy करें और print आउट रख लें।  


SSC MTS Paper-2 का परीक्षा पैटर्न

SSC MTS Paper-2 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अंग्रेजी में या संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल किसी भी language में एक लघु निबंध / पत्र को लिखने का प्रयास करना होगा। Paper में 50 marks होते हैं और उम्मीदवारों के पास paper पूरा करने के लिए 30 minutes का time होगा। 

Read more :-राष्ट्रीय भाषा हिंदी पर निबंध

Post a Comment

Previous Post Next Post