स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध | एक कदम स्वच्छता की ओर | Ek Kadam Swachhata Ki Or Par Nibandh
रूपरेखा- (1) प्रस्तावना (2) स्वच्छता का महत्व (3) स्वच्छता को लेकर भारत की स्थिति (4) स्वच्छ भारत अभियान का शुरुआत एवं लक्ष्य (5) उपसंहार
प्रस्तावना (Preface)- स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) भारत सरकार द्वारा देश की स्वच्छता के प्रतीक के रूप में चलाया गया अभियान है। देश को स्वच्छ बनाने का सपना महात्मा गांधी ने देखा था। गांधी जी का कहना था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है जो स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का एक अनिवार्य भाग है। हालांकि गांधी जी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन वो असफल रहे। इसके बाद इसकी पुन: शुरुआत की गई जिसे 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी के ही जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शुरू किया गया था और 2 अक्टूबर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
स्वच्छता का महत्व (Importance of Cleanliness): यदि हम साफ और सुंदर महौल में न रहें तो हमें साफ सफाई न करने की वजह से अनेक प्रकार की बीमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए हम खुद जिम्मेदार होते हैं। हम सभी अपने घर को तो साफ रखते हैं लेकिन घर की सफाई करते समय निकले कचरे को इधर-उधर फेंक देते हैं। स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) के तहत कूड़े कचरे के प्रबंधन के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को हल करना और सभी लोगों की शौचालय (toilet) तक पहुँच सुनिश्चित करना मुख्य लक्ष्य हैं|
स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) शुरू होने से पहले तक खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में परिवारों की शौचालय पहुँच नहीं थी और इसी कारण से लोगों के शौच के लिए बाहर जाने के वातावरण में गन्दगी फैलती थी| इसी कारण शौचालयों के निर्माण को इस अभियान में सबसे अधिक प्राथमिकता दी गयी| स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि वे अपने आस-पास की और दूसरी जगहों की सफाई के लिए साल में केवल 100 hours के लिए अपना योगदान दें।
Read More - Clean India Green India Essay
स्वच्छता को लेकर भारत की स्थिति (India's position on cleanliness)- वर्तमान में भारत स्वच्छता की ओर ज्यादा ध्यान दे रहा है। भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा तरह तरह के नियम लागू किए जा रहे हैं। जैसे-
- सड़क पर कूड़े-कचरा फेंकने के लिए जगह-जगह पर कूड़ेदान का प्रबंध कराया गया है।
- वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं।
- आवासीय इलाकों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की योजना बनाई गयी है जहां व्यक्तिगत घरेलू शौचालय की उपलब्धता मुश्किल है।
- सार्वजनिक शौचालयों (Public toilets) को बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, बाजार आदि जैसी जगहों बनाने की व्यवस्था इस स्वच्छ भारत अभियान के तहत की गयी है|
- लोगों को खुले में शौच करने की मजबूरी से रोकने के लिए सरकार ने 11 करोड़, 11 लाख शौचालयों के निर्माण की योजना बनाई है।
- सरकार ने कूड़े-कचरा को जैविक खाद (organic fertilizer) और इस्तेमाल करने लायक ऊर्जा में परिवर्तित करने की भी योजना बनाई है।
स्वच्छ भारत अभियान का शुरुआत एवं लक्ष्य (Start and goal of Swachh Bharat Abhiyan)- स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) एक राष्ट्रीय मुहिम है जिसको भारत सरकार द्वारा लागू किया जाता है। स्वच्छ भारत अभियान के जरिए महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को आगे बढ़ाया गया है। इस मिशन को 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शुरुआत किया गया और 2 Oct 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
शहरी क्षेत्रों (Urban areas) में इस अभियान को भारत के शहरी विकास मंत्रालय और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय (Ministry of Sanitation) द्वारा लागू किया जाता है| स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य देश को 2019 तक स्वच्छ बनाना है जोकि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था|
उपसंहार (Conclusion)- 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) एक बहुत ही अच्छा कदम है जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं। अगर भारत की जनता द्वारा प्रमुख रूप से इसका अनुसरण किया जाए तो आने वाले समय में स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) से पूरा देश कचरा मुक्त हो जाएगा। हमें भी अपने जीनव में स्वच्छता को अपनाकर एक स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहिए जिससे यहां के नागरिक स्वस्थ रह सकें।
Read More - एक कदम स्वच्छता की ओर पर निबंध
Nice post
ReplyDeletePost a Comment