कोशिका की परिभाषा


कोशिका की परिभाषा


अलग-अलग समय पर विभिन्न वैज्ञानिकों के द्वारा अलग अलग परिभाषा प्रस्तुत की गई परन्तु कोशिका की सवर्मान्य परिभाषा लिवि सिकेटविज ने 'The Cell ' नामक पुस्तक में प्रस्तुत किया | इनके अनुसार—
 
"कोशिका समस्त जीवों की संरचना की इकाई है जो एक अर्धपारगम्य झिल्ली द्वारा घिरा होता है | इसमे स्वतः जनन की क्षमता होता है,चाहे इसे किसी ऐसे माध्यम में क्यों न रखा जाय जो किसी भी जीवित पदार्थ से मुक्त हो"

Post a Comment

Previous Post Next Post